नेहरू युवा केन्द्र, उत्तर पूर्व दिल्ली ने किया मेगा युवा उत्सव का आयोजन
नई दिल्ली। नेहरू युवा केन्द्र, उत्तर पूर्व दिल्ली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज यमुना विहार में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी एस के बब्बर ने की व संचालन जिला युवा अधिकारी पूर्वी दिल्ली शिवेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मनोज तिवारी, सांसद, ने दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती माँ को पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक अजय महावर, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन आर एन त्यागी, डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर आर एन दुबे, एसडीएम विक्रम बिष्ट, सीडीएमओ डाक्टर संदीप गौतम, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ यूके चौधरी एवं पूनम चौहान, नेहरू युवा केंद्र संगठन के भूतपूर्व उपनिदेशक श्री राजेश जादौन उपस्थित रहे। एस के बब्बर ने अतिथियों को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आर एन त्यागी ने विस्तारपूर्वक कार्यक्रम की रूपरेखा व नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने कहा कि युवा व खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान किया जा रहा है जबकि हमारे जमाने में ऐसा नहीं था हमें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता था। अब भारत विकसित देश बनने जा रहा है और यह सब युवा शक्ति से जनभागीदारी का प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने युवाओं से देश के निर्माण में योगदान देने के लिए आह्वान किया।
कार्यक्रम में विधायक अजय महावर व विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने सरस्वती माँ को पुष्प अर्पित कर वंदना की। अजय महावर ने कहा कि विगत स्वतन्त्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले की प्राचीर से उद्घोषित अमृतकाल के पंच प्रण के तहत 2047 तक भारत के विकसित स्वरूप की जो बात कही है उसे उर्जावान युवाओं की मदद से हम जल्द ही लक्ष्य को प्राप्त करेगें। मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि मै ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं तथा युवाओं की शक्ति को पहचानता हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री के अमृत काल के पंच प्रण के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित युवा उत्सव की प्रशंसा करते हुए युवाओं से विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न विभागों की 17 प्रदर्शनी भी लगाई एवं वहां पहुंचे युवाओ में जागरूकता बढ़ाई। विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा घर में बने साबून ,अचार ,रेडीमेड कपडे व खाद्य पदार्थ आदि, मोटा अनाज (मिलेट्स), एड्स जागरूकता, डाक विभाग, लीड बैंक, स्वास्थय विभाग, आईसीडीसी, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की योग व जीवन जीने की कला इत्यादि मुख्य रही। साथ ही विभिन्न सरकारी योजना जैसे अग्निपथ योजना, मुद्रा योजना, स्किल इंडिया योजना इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी गयी। युवा उत्सव में भाषण प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता व सांस्कृतिक सामूहिक कार्यक्रम प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें लगभग 300 युवाओं ने सहभागिता की। विभिन्न विधाओं के एक्सपर्ट व कालेजों के प्रोफेसरों ने जज के रूप में अपने निर्णय प्रस्तुत किये। आर एन त्यागी ने युवा उत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने पर सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद् किया एवं सभी विजेताओं को डमी चैक, ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सुश्री नेहा शर्मा, शाईना, अनिता, उत्तम सिंह, सौरभ शर्मा, विकास, अरुण, दीपक, विकास कश्यप, कुनाल, अनिल व अन्य युवाओं का विशेष योगदान रहा।
Tags
विविध समाचार