डेढ़ साल बाद एक बार फिर लड़ाकू विमानों के गर्जना हट से गुंजा इलाका, जिले के आला अफसरान मौके पर रहे मौजूद
सुल्तानपुर। आज से डेढ़ वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुल्तानपुर जिले के अरवल कीरि में एयर शो द्वारा इंडिया का दिखाया गया था दम दिनांक 24/6/2023 को एयर फोर्स द्वारा बने एयर स्ट्रिप पर एक बार फिर सुखोई व मिराज जैसे भारी लड़ाकू विमानों द्वारा दिखाया गया करतब इस मौके पर सुल्तानपुर के जिला अधिकारी जसजीत कौर, व पुलिस अधीक्षक सोरेन वर्मा, एसडीएम विदुती सिंह ,भाजपा के जिला अध्यक्ष आर ऐ वर्मा , जयसिंहपुर विधायक राज बाबू उपाध्याय ,व एयरफोर्स के आला अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार