हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण पर चला तहसील प्रशासन का बुलडोजर
शुकुल बाजार अमेठी। थाना क्षेत्र शुकुल बाजार के लखनीपुर गांव में हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन का चला बुलडोजर अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन। बताते चलें पीडब्ल्यूडी के शिकायत व कोर्ट के आदेश के बाद राजस्व टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हटवाया अवैध अतिक्रमण। गांव के ही कई लोगों का पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण था राजस्व टीम ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर पीडब्ल्यूडी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जमीन की पैमाइश करवाते हुए किये गये अतिक्रमण को हटवाया।मौके पर विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ले गई अपने साथ सड़क के बगल पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कुछ लोगों ने किया था अवैध अतिक्रमण। जिसके चलते कोर्ट के आदेश के बाद तहसील प्रशासन ने की कार्यवाही । इस दौरान उप जिला अधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, तहसीलदार संगीता पांडे, क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह सहित आसपास के लगभग 12 थानों की पुलिस फोर्स पीएससी फोर्स के जवान मौके पर रहे मौजूद,
Tags
अपराध समाचार