नहीं थम रहा है ओदरा गांव में चोरियों का सिलसिला, भय के माहौल में जीने को मजबूर ग्रामवासी

नहीं थम रहा है ओदरा गांव में चोरियों का सिलसिला, भय के माहौल में जीने को मजबूर ग्रामवासी

केएमबी ब्यूरो 
सुल्तानपुर। शहर से सटे बाईपास पर स्थित ओदरा गांव में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ चोर पुलिस के इस्तकबाल को चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। बेखौफ चोरों के अन्दर पुलिस का भी कोई भी भय नही रहा। ओदरा गांव मे बेखौफ चोरों ने एक और घटना को अंजाम दिया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव से जुड़ा है, जहां एक तरफ बेखौफ चोर कोतवाली देहात पुलिस को चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। विदित रहे कि अभी 4 दिन पहले ही चोरों ने ओदरा गांव के ही लड्डन के दरवाजे पर बंधी एक भैंस चुरा ले गए थे और गांव के ही शफात अहमद के वेल्डिंग की दुकान के बाहर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे लेकिन किसी को आता देख दुकान के बाहर लगी एलईडी लाइट चुराकर भागने में कामयाब रहे। बीती रात गांव के ही इकरार अहमद के घर के अंदर बंधे एक बकरा व तीन बकरियों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घटना को रात के अंधेरे में उस वक्त अंजाम दिया जब घरवाले घर के अंदर ही सो रहे थे। इकरार अहमद ने बताया रात में करीब 3:30 जब वह सो कर उठा तो देखा कि उनका एक बकरा व तीन बकरियां घर के अंदर से गायब हैं। उन्होंने बताया कि घर का गेट अंदर से बंद था। चोर दीवार फांद कर आए और बकरे बकरियों को दीवार फांद कर ही चुरा ले गए। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों एवं ग्रामवासियों में भैय का माहौल बना हुआ है। अब तो गांववासी रात में जागकर अपने गांव की सुरक्षा करने की चर्चा करते दिखे। फिलहाल लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गंभीरता से न लेने के कारण चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं और कोतवाली देहात की पुलिस पीड़ितों से प्रार्थना पत्र लेकर केवल जांच के नाम पर टरकाती की नजर आ रही है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस मुकदमा पंजीकृत करती है या जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति ही करेगी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال