रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट व गोमती मित्र मंडल संयुक्त रूप से चलाएंगे पौधारोपण अभियान
रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट व गोमती मित्र मंडल की एक आवश्यक बैठक महंत दिलीप दास जी की अध्यक्षता में मंगलवार दिनांक. 27 जून को सीता कुंड धाम स्थित सीता उपवन में संपन्न हुई, बैठक का उद्देश्य था सुल्तानपुर एवं अमेठी जनपद की समस्त विधानसभाओं में प्रकृति पोषक एवं संस्कृति संरक्षण अभियान के अंतर्गत 3 जुलाई 2023 गुरु पूर्णिमा में प्रत्येक विधानसभा में 12 हरिशंकरी पौधारोपण किया जाएगा तथा कार्यक्रम का समापन श्रावणी उपकर्म एवं सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार के वृहद आयोजन के साथ 31 अगस्त को आदि गंगा माँ गोमती के तट सीता कुंड धाम सुल्तानपुर में किया जाएगा, उपरोक्त सभी कार्यक्रम रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट अयोध्या व गोमती मित्र मंडल सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा,उपरोक्त जानकारी स्वामी दिलीप दास जी महाराज व गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर प्रदान की गई,बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे डॉ सीता शरण त्रिपाठी,नीरज शास्त्री जी,जय शंकर पाण्डेय,संजय पाण्डेय,जितेन्द्र ,अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक,अतुल शुक्ल,राजेश श्रीवास्तव, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अर्जुन यादव, पण्डित आनन्द मिश्र, तेजश्व पाण्डेय,दिव्यांश सिंह आदि।
Tags
विविध समाचार