नेहरू युवा केन्द्र, शाहदरा दिल्ली ने किया मेगा युवा उत्सव का आयोजन
नई दिल्ली। नेहरू युवा केन्द्र, शाहदरा, दिल्ली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विवेकानंद कॉलेज, विवेक विहार में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी एस के बब्बर ने की व संचालन जिला युवा अधिकारी पूर्वी दिल्ली शिवेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रतिनिधि विक्रम बिष्ट, एसडीएम (हैडक्वार्टर), ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विवेकानन्द कॉलेज की प्रधानाचार्य डा हीना नंदराजोक, वरिष्ठ समाजसेवी निर्मल गुप्ता, नेहरू युवा केंद्र संगठन के भूतपूर्व उपनिदेशक राजेश जादौन, मेजर सतीश चंद्र शर्मा, एनसीसी निदेशालय, डा कामिनी लूथरा व जज के रूप में डा शहनाज, डा ओमवीर, डा दीलीप जयसवाल, ईश मलिक, गौरव तिवारी, हिमांशु गुप्ता, कमल नैन शर्मा, रजनीकांत शुक्ल, वंदना विशिष्ट, डा सुभाष, डा अमित, डा जसप्रीत उपस्थित रहे। एस के बब्बर ने अतिथियों को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया व विस्तारपूर्वक कार्यक्रम की रूपरेखा व नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि विक्रम सिंह बिष्ट ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान किया जा रहा है तथा अधिक से अधिक युवाओं को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से देश के निर्माण में योगदान देने के लिए आह्वान किया। राजेश कुमार जादौन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग बनाये रखने के लिए अनुरोध किया। इस मौके पर जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें विभिन्न विभागों के स्टालो में प्रदर्शित चीजों से वहां पहुंचे युवाओ में जागरूकता बढ़ाई। विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा घर में बने आचार ,रेडीमेड कपडे व खाद्य पदार्थ, धूप, अगरबत्ती आदि, मोटा अनाज (मिलेट्स), एड्स जागरूकता, डाक विभाग की योजनाएँ, हस्तशिल्प कलाकृतियाँ इत्यादि मुख्य रही। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाएँ जैसे मुद्रा योजना, स्किल इंडिया योजना इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी गयी। युवा उत्सव में भाषण प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता व सांस्कृतिक सामूहिक कार्यक्रम प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें लगभग 200 से अधिक युवाओं ने सहभागिता की। विभिन्न विधाओं के एक्सपर्ट व कालेजों के प्रोफेसरों ने जज के रूप में अपने निर्णय प्रस्तुत किये। सभी विजेताओं को डमी चैक, ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया।
*कार्यक्रम में सुश्री एकता, काजल, शाईना, अनिता, शबनम, नेहा शर्मा, उत्तम सिंह, सौरभ शर्मा, अरुण, दीपक, विकास कश्यप, अनिल व कालेज के स्टाफ व वालंटियर्स का विशेष योगदान रहा।*
Tags
विविध समाचार