पारंपरिक तरीके से मनाएं बकरीद का त्योहार: एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव
वलीपुर सुल्तानपुर- पवित्र सावन माह एवं बकरीद पर्व को लेकर बुधवार को वलीपुर चौकी परिसर में चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक हुई। इसमें थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि परंपरा से हटकर कोई काम नहीं होगा और पारंपरिक तरीके से इस त्योहार को मनाया जाए।त्योहार पर गांव में शांति व्यवस्था बनी रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए। त्योहार पुरानी परंपराओं पर ही मनाया जाए। सोशल मीडिया से हर गतिविधि पर प्रशासन की पूरी तरह से निगाह बनी है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और बकरीद का त्योहार अपनी परंपरा के अनुसार ही मनाएं। अति संवेदनशील इब्राहिम पुर मस्जिद पंर ड्रोन कैमरा से की गई निगरानी। इस मौके पर प्रधान बब्बन प्रसाद गौड, प्रदीप सिंह, प्रधान मऊ अजय गुप्ता, प्रधान दानबहादुर निषाद, अनुराग पाण्डेय, सतनाम निषाद जावेद सौरभ मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार