हिंद फर्नीचर हाउस के खुलने से क्षेत्रवासियों में दौड़ी खुशी की लहर
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। शहर से सटे अयोध्या प्रयागराज बाईपास पर सन इंटरनेशनल स्कूल बाईपास ओदरा के पास हिंद फर्नीचर हाउस का शानदार उद्घाटन समारोह 25 जून 2023 दिन रविवार को समय 11:00 समय 11:00 संपन्न हुआ उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। फर्नीचर हाउस के इस क्षेत्र में खुलने से स्थानीय लोगों में किस बात की खुशी देखी गई कि अब फर्नीचर के लिए क्षेत्र के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा हिंद फर्नीचर हाउस उद्घाटन समारोह का वजीरपुर प्रधान जलीस अहमद व समाजसेवी अतीक उर रहमान द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर दिलशाद हाशमी ने लोगों से गुजारिश की है कि इस फर्नीचर हाउस पर लोगों को उचित रेट पर फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा।
हिंद फर्नीचर हाउस खुलने से आसपास के लोगों को फर्नीचर खरीदने के लिए अब दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। स्थानीय निवासियों ने हिंद फर्नीचर हाउस के खुलने से खुशी का इजहार किया है। इस उद्घाटन समारोह में ,पत्रकार रूकसारअहमद,नौशाद अहमद, शफाद अहमद टीटू उर्फ जुबेर, दिलदार अहमद अकील अहमद इकरार अहमद, के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार