नौ साल बेमिसाल लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन, बिना किसी भेदभाव के पात्रों को मिला योजना का लाभ
सुल्तानपुर- भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान के तहत आज लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के पी.पी कमैचा ब्लाक सभागार में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा ने लाभार्थियों से केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनजन तक पहुंचाने की अपील की।लंभुआ विधायक ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प से आज करोड़ों लोगों को किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, घर-घर शौचालय व उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है। गैस सिलेंडर के लिए पहले लम्बी लाइन लगानी पड़ती थी, आज गैस सिलेंडर घर-घर बिना किसी परेशानी के पहुंच रहा है। सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए मोदी सरकार सभी जाति-धर्म के लोगों को योजनाओं का लाभ दे रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश गुंडा व माफियाओं से मुक्त हो चुका है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष व संयोजक लाभार्थी सम्मेलन संजय सिंह त्रिलोकचन्दी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में गरीब मजदूर, महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिलने के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार व गरीबों को आवास के साथ महिलाओं को किचन में परेशानी से बचाने के लिए मुफ्त गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराए गए हैं।भरोसा दिलाया कि भविष्य में ही भाजपा सबका साथ, सबका विकास की सोच के साथ ही कार्य कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने का कार्य करती रहेगी।ब्लाक प्रमुख सुषमा जायसवाल के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
Tags
विविध समाचार