एनएचआई की लापरवाही एक बार फिर हुई उजागर, आनन-फानन में डीएम ने बंद कराया आवागमन

एनएचआई की लापरवाही एक बार फिर हुई उजागर, आनन-फानन में डीएम ने बंद कराया आवागमन

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। एनएचएआई की लापरवाही के कारण एक बार फिर गोमती नदी पर बना पुल बैठ गया और आवागमन अवरुद्ध हो गया। मामला कोतवाली देहात व गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अयोध्या प्रयागराज स्थित ओदरा टांटिया नगर गोमती पुल का है जहां गोमती पुल पर बना गार्डर ध्वस्त हो गया। पुल के टूटने की जानकारी मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी जसजीत कौर को दी गई। जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी ने स्थानीय थानों की पुलिस को भेजकर पुल के रास्ते होने वाले आवागमन को बंद करवा दिया। पुल टूटने की बात आग की तरह फैलते ही पुलिस अधीक्षक से लेकर जिले के तमाम आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुल का जायजा लिया। विदित रहे कि बीते वर्ष 2022 के सितंबर माह में पुल जर्जर होने पर लगभग 3 महीने आवागमन रोककर फुल मरम्मत कराया गया था लेकिन मरम्मत में भ्रष्टाचार के चलते बार-बार पुल पर बना गर्डर टूटता रहा और विभाग कुंभकरण की नींद सोता रहा जिसके कारण पुल का एक गार्डर बुरी तरह ध्वस्त हो गया जिससे आवागमन एक बार फिर बाधित हुआ। जिससे राहगीरों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। प्रयागराज की तरफ से अयोध्या को जाने वाले वाहन कमनगढ़ महाराजा ढाबे के पास से सिरवारा पुल के रास्ते गोसाईगंज बाजार से टांटिया नगर चौराहे होते हुए अयोध्या जा सकेंगे शाहगंज की तरफ से आने वाले वाहन गोसाईगंज बाजार से सिरवारा पुल के रास्ते होते हुए प्रयागराज जा सकेंगे। उनके मरम्मत होने तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहेगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال