दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है मुख्य नहर की जर्जर पुलिया
सिवनी। धनोरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरेली कला एवं रावठान के मध्य तिलवारा बांयी तट नहर प्रधान मंत्री ग्राम सड़क को पार करती हुई गुजरती है और आगे कई गांवों के खेतों को सिंचित करती है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर बनी यह पुलिया सिंचाई विभाग द्वारा बनवाई गई है। जो कि विगत लगभग 5 सालो से क्षतिग्रस्त है, लेकिन संबंधित विभाग कुम्भ करण की नींद सो रहा है। जबकि उक्त मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन जैसे सवारी बस, ट्रक, डंपर, कार, मोटर साईकिल आदि वाहन गुजर रहे हैं। चालक अपनी जान हथेली पर रखकर पुलिया को पार कर रहे हैं। यदि वाहन पार करते वक्त किसी प्रकार की दुर्घटना घटती है तो इसका जवाबदार कौन होगा? क्या संबंधित विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है?
Tags
विविध समाचार