महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में सीसीएलई की गतिविधियों का शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ
सिवनी। महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय सिवनी सीसीएलई की गतिविधियों का शिक्षकों का प्रशिक्षण जिसमें जिले के तीन विकासखण्डों 100 शिक्षकों को 21वीं सदी के कौशल पर आधारित प्रशिक्षण में गतिविधियों के माध्यम से भिन्न भिन्न प्रकार के कौशलों जैसे लेखन कौशल, वक्तृत्व कौशल एवं अन्य कौशलों की बारीकियों को सिखाया जा रहा है। एडीपीसी विपनेश जैन के नेतृत्व में डीआरजी प्राचार्य एसडी मेकेंजी, एमएल तेकाम, संजय वहाने, एपी परस्ते, सुनील तिवारी, वीरेन्द़ दीक्षित, राजेन्द्र राहंगडाले, सुनील ठाकुर, कमलेश बघेल, ओमकार सिंह तिलगाम, रेवता राहंगडाले, अर्चना मर्सकोले ने सभी प्रशिणार्थी प्राचार्यों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे प्रशिक्षण का प्रारंभ एडीपीसी विपनेश जैन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ हुआ एवं सारे दिन की विभिन्न गतिविधियों के बाद शाम को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर आज की गतिविधियां सम्पन्न हुई।
Tags
विविध समाचार