जालसाजो ने पागल की जमीन का करवा लिया बैनामा, न्याय के लिए खा रहा है दर-दर की ठोकरे

जालसाजो ने पागल की जमीन का करवा लिया बैनामा, न्याय के लिए खा रहा है दर-दर की ठोकरे 

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र में जालसाज द्वारा अजीबोगरीब खेल खेला जा रहा है रजिस्ट्री कार्यालय की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है जालसाज द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों से सेटिंग सेटिंग करते हुए एक पागल व्यक्त की 5 बीघे जमीन का बैनामा चोरी चुपके करवा दिया कई माह बाद जब इसकी पोल खुली तो पागल व्यक्ति के परिजन के होश उड़ गए इधर भाई न्याय पाने के लिए अधिकारियों के दरवाजे का चक्कर लगा रहा है। मामला बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर का है बता दें कि गांव निवासी राम अजोर ने उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव तथा तहसीलदार घनश्याम भारतीय को जरिए प्रार्थना पत्र आरोप लगाया है कि उसका भाई गंगाराम पुत्र छिटई की मानसिक स्थिति काफी दिनों से ठीक नहीं है वह ना तो सोच  सकता है ना ही समझ सकता है इसका प्रमाण पत्र भी जारी है आरोप है कि जाल साजो द्वारा पागल व्यक्ति की जमीन गाटा संख्या 415 तथा 558 लगभग 5 बीघा का बैनामा रजिस्टार ऑफिस की मिलीभगत करते हुए हदी सुल निशा पत्नी नसीर खान निवासी नटोली के नाम बैनामा करवा दिया गया जब इसकी पोल खुली तब गंगाराम के भाई राम अजोर ने अधिकारियों के यहां जाकर अपनी पीड़ा सुनाई और उप जिलाधिकारी बल्दीराय तहसीलदार बल्दीराय को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बैनामे की खारिज दाखिल पर रोक लगाने की मांग की

रजिस्ट्रार कार्यालय में बिना सोचे समझे नियम के विरुद्ध किया जा रहा है बैनामा

बल्दीराय तहसील में रजिस्ट्री ऑफिस ना होने के कारण क्षेत्र के लोगों को मुसाफिरखाना तहसील में या सदर तहसील में बैनामा किया जा रहा है वैसे तो सुत्र बताते हैं कि नियमावली में किसी भी मंदबुद्धि पागल व्यक्त का बैनामा नहीं हो सकता लेकिन रजिस्ट्री कार्यालय में यह सब होना बहुत ही आसान बात है स्वस्थ व्यक्तियों के लिए बैनामा करना करवाना नाकों चने चबाना है लेकिन अगर वही किसी पागल व्यक्ति का या मंदबुद्धि व्यक्ति का बैनामा होना है तो बड़े ही आसानी के साथ हो सकता है यहां कोई नियम कानून आ डे हाथो नहीं आएगा पागल व्यक्ति की जमीन का बैनामा करवा लेना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है इस बैनामा में रजिस्ट्री कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी भी दोषी नजर आ रहे हैं देखना है पीड़ित की शिकायत पत्र पर जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال