जिलाधिकारी के सहयोग से आर्थिक रूप से परेशान मोनू की आंखों का इलाज हुआ सम्भव

जिलाधिकारी के सहयोग से आर्थिक रूप से परेशान मोनू की आंखों का इलाज हुआ सम्भव

केएमबी ब्यूरो

सुलतानपुर, 05 जून। दुबेपुर ब्लॉक के पलहीपुर ग्राम सभा के प्राथमिक  विद्यालय पलहीपुर द्वितीय का छात्र मोनू साहू जो कि वहां पर कार्यरत शिक्षिका अनुपम शुक्ला ने बच्चो को गतिविधि प्रक्रिया कराने के दौरान पाया कि मोनू साहू नाम के लड़के की गतिविधि सही नही हो रही है। पूछने पर उसने बताया कि आँखों से कम दिख रहा है, तब शिक्षिका ने उनके पिता से इस बारे में बात की और आँखों को चेक करवाने की सलाह दी। पिता ने बताया कि इसकी आंखों की रोशनी खत्म ही रही है। मैने इसे दिखाया था, चिकित्सक ने ऑपरेशन में भारी पैसा बताया है। मैं गरीब आदमी हूँ अपनी आर्थिक स्थिति को जर्जर बताते हुए बच्चे का इलाज करवाने में असमर्थता जताई।शिक्षिका अनुपम शुक्ला ने सुलतानपुर सांसद मेनका संजय गांधी जिलाधिकारी जसजीत कौर से बच्चे की मदद की अपील की तो उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया गया। सीएमओ डॉक्टर धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस बच्चे की बीमारी आरबीएस के योजना में भी कवर नही थी। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए बच्चे की मदद करने के लिए उसकी स्थिति को जानते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य किया। जिससे आज बच्चे का इलाज लखनऊ के एक बड़े अस्पताल प्रकाश नेत्र केंद्र में हो रहा है। वहां की चिकिसिक डॉक्टर कोमल ने बताया कि अगर बच्चे को कुछ दिन बाद और लाया गया होता तो बच्चा पूर्ण रूपेण अंधा हो जाता क्योंकि इसकी एक आंख की रोशनी खत्म हो गई है और दूसरी आंख का पर्दा भी फट गया है। सही समय पर बच्चे की आंख का इलाज करवाने में सहयोगी के रूप में शिक्षिका अनुपम शुक्ला का सहयोग देने में जिलाधिकारी जसजीत कौर, सीडीओ अंकुर कौशिक, सीएमओ डॉक्टर धर्मेन्द्र त्रिपाठी, बीएसए दीपिका चतुर्वेदी, डीएसओ जीवेश कुमार मौर्या, डॉक्टर गरिमा, आयुष्मान विभाग के दुर्गेश का सराहनीय योगदान रहा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال