लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण के लिए जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सुलतानपुर 07 जून। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति,जिला पर्यावरण, जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रभागीय निदेशक, सा0वा0वन प्रभाग द्वारा समस्त विभागों को शासन से आवंटित लक्ष्य से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि वन विभाग को 2527250, ग्राम्य विकास को 1734000, राजस्व विभाग को 121000, पंचायती राज को 147000, आवास विकास को 5000, नगर विकास को 20000, लोक निर्माण विभाग को 11000, जल शक्ति विभाग को 11000, कृषि विभाग को 288000, पशुपालन विभाग को 4000, सहकारिता विभाग को 6440, उद्योग विभाग को 8000, ऊर्जा विभाग को 2800, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 9000, बेसिक शिक्षा विभाग को 14000 प्राविधिक विभाग को 5000, उच्च शिक्षा विभाग को 17000, श्रम विभाग को 2200, स्वास्थ्य विभाग को 8000, परिवहन विभाग को 2000, रेलवे विभाग को 7000, उद्यान विभाग 178000 तथा गृह विभाग को 7000 वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस प्रकार जनपद में वृक्षारोपण हेतु कुल 5134690 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारियों को वृक्षारोपण के लिये स्थल चयन करने को कहा।जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को एक सप्ताह के अन्दर स्थल चयन करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खुदान हेतु निर्देशित किया गया। यह भी निर्देश दिये गये कि समस्त विभाग अच्छी तरह से बड़े स्थल का चयन करें, ताकि यदि कोई उक्त वृक्षारोपण को देखना चाहे, तो उसे दिखाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अभी से रोडमैप बनाकर तैयारियाॅ शुरू कर दें तथा वृक्षारोपण अभियान को सफल बनायें। प्रभागीय निदेशक, सा0वा0 वन प्रभाग आर0के0 त्रिपाठी द्वारा समस्त विभाग से यह भी कहा गया कि सभी विभाग अपना एक-एक स्थल वृक्षारोपण हेतु चयनित कर लें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार सहित समस्त सम्बन्धित विभाग अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार