पैदल गश्त कर एसपी सोमेन वर्मा ने लोगों को सुरक्षा का दिलाया एहसास
सुल्तानपुर। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बल्दीराय थानाध्यक्ष व भारी पुलिस के साथ क्षेत्र का पैदल गश्त किया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।बता दें की पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने रविवार को पुलिस जवानों के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त किया। पारा चौराहे का निरक्षण किया साथ ही पान ठेला, होटल अन्य दुकानों में पहुंच पुलिसकर्मियों ने नागरिकों में मजबूत सुरक्षा-व्यवस्था का एहसास कराया। गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। इस दौरान सोमेन वर्मा ने बताया कि पुलिस गस्त नियमित रूप से निकलती रहती है ताकि जो असामाजिक तत्व रात में घूमते रहते हैं वे आम जनता को परेशान न करें। आम नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस करें इसी भावना के साथ रात्रि में पुलिस गश्त करती रहे है। कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कस्बे से लेकर गांवों तक पूरे समय गस्त करती पुलिस की मौजूदगी से बदमाश भूमिगत हो रहे हैं।
Tags
विविध समाचार