संचारी रोग नियंत्रण एवं एमडीए अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
सुलतानपुर 22 जून। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान (17 जुलाई से 31 जुलाई, 2023) एवं 10 अगस्त से 28 अगस्त, 2023 तक प्रस्तावित एम0डी0एम0 अभियान के सफल संचालन हेतु प्रथम जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा एवं कार्यदायित्वों को विस्तार पूर्वक बताया गया।बैठक में जिला विकास अधिकारी द्वारा पिछले अभियान ने पायी गई कमियों को इस कार्यक्रम में दूर करने हेतु सम्बन्धित विभागों (कृषि एवं पशु पालन विभाग) को कड़े निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पिछले संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो कि मार्च, 2023 में आयोजित किया गया था, उस कार्यक्रम के पूर्व से मध्य तक में हमारा जनपद राज्य स्तर की रैकिंग में 05 वें स्थान पर था, किन्तु अभियान के अन्त तक कुछ सम्बन्धित विभाग की शिथिलता के कारण जनपद की राज्य स्तरीय रैकिंग 12 वें स्थान पर आ गया था, जो कि अत्यन्त खेदजनक था। इस क्रम में उन्होंने सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्बन्धित विभाग पूरे मनोयोग से कार्यक्रम के प्रारम्भ से अन्त तक कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि राज्य रैंकिग में सुधार आ सके। बैठक में युनिसेफ इकाई डी0एस0सी0 द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त ब्लाॅकों में कार्यक्रम के पूर्व दिनांक 20.05.2023 तक ब्लाॅक टास्क फोर्स की बैठक की जानी थी, जिसमें 05 ब्लाॅकों के अतिरिक्त समस्त ब्लाॅक में बी0टी0एफ0 की बैठक पूर्ण करा ली गयी है, जिन 05 ब्लाॅकों द्वारा बैठक आयोजित नहीं की गयी है, उन ब्लाॅकों को दिनांक 23.05.2023 तक बैठक पूर्ण कराने के लिये कहा गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी बंसीलाल यादव, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार