सांसद ढाल सिंह बिसेन के मुख्य आतिथ्य में डोरली छतरपुर मे हुआ लाडली बहना योजना कार्यक्रम
सिवनी बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद आदरणीय ढाल सिंह बिसेन के मुख्य आतिथ्य मे लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम शाम 05:00 बजे ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना के कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम सांसद ढाल सिंह बिसेन के द्वारा कन्या पूजन किया जाकर मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत सांसद सहित सभी अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस दौरान श्री सांसद जी ने उपस्थित लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। निश्चित बहने सशक्त होगी। मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं और आज शिवराज सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख से अधिक पात्र बहनों के खाते में पहली बार 1-1 हजार रुपये डाले जा रहे हैं। इस दौरान सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा आयोजित लाडली बहना योजना के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण मे मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना गया। तत्पश्चात सांसद के द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया गया एवं आगामी समय में सरकार से ऐसे ही जुड़े रहने के लिए आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच सरोज पटेल जिला भाजपा से अधिकृत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजा मोर्चा राजेश डहेरिया पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरधारी पटेल उपसरपंच विनोद टेम्भरे पंच नजफ अली, रीना सूर्यवंशी, शिरीन अंजुम, लक्ष्मी परिहार, परवेज खान, मुन्नी बाज, खिलाड़ी राम साहू, अकील अली संदेश सोनी, महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक प्रभावती बनवाले पटवारी राजेंद्र बघेल पंचायत इंस्पेक्टर सोमनाथ डेहरिया सचिव भगवत चंद्रवंशी रोजगार सहायक इरसाद खान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित अनेकों गणमान्य जन व बडी संख्या में हितग्राही बहनों की गरिमामय उपस्थिति रही।
Tags
विविध समाचार