पीस कमेटी की बैठक में पारंपरिक तरीके से बकरीद का त्योहार मनाए जाने की थानाध्यक्ष की अपील
सुल्तानपुर। पवित्र सावन माह एवं बकरीद पर्व को लेकर सोमवार को बल्दीराय थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक हुई। इसमें थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि परंपरा से हटकर कोई काम नहीं होगा और पारंपरिक तरीके से इस त्योहार को मनाया जाए।त्योहार पर गांव में शांति व्यवस्था बनी रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए। त्योहार पुरानी परंपराओं पर ही मनाया जाए। सोशल मीडिया से हर गतिविधि पर प्रशासन की पूरी तरह से निगाह बनी है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और बकरीद का त्योहार अपनी परंपरा के अनुसार ही मनाएं।इस मौके पर वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा, देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र,दारोगा सगीर अहमद,आचार्य सूर्यभान पांड़े, विशाल शुक्ला,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,प्रदीप पांडे,नरेन्द्र अग्रहरि,हाजी मोईन बाबा,राजधर शुक्ला,प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास,मोहम्मद नकी,प्रधान प्रतिनिधि मतलूब अली,फैयाज अहमद प्रधान मोहम्मद सम्मू,ग़ुलाम हैदर उर्फ बब्बू,प्रधान प्रतिनिधि राजू सोनी,पूर्व प्रधान आफताब आलम पिंटू,प्रधान मोहम्मद रिजवान, प्रधान राजेश तिवारी,सतेंद्र सिंह,प्रधान कमाल खान,राजेश दुबे,प्रधान प्रतिनिधि सुरेश प्रजापति,प्रधान अरविंद यादव,भाजपा नेता नौसाद अहमद, कांपा प्रधान गोकरन शुक्ल,अली रजा,अकरम खान ,पूर्व प्रधान राम बहादुर,आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार