बlएफ व एचडीएफसी के सहयोग से चयनित किसानों को अनुदान पर दिए गए हरे चारे के बीज व प्रशिक्षण
सुल्तानपुर। हलियापुर क्षेत्र के ग्राम सभा तिरहुत के ग्राम सचिवालय पर बा एफ् एचडीएफसी के सहयोग से चयनित किसानों को व पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया गया तथा 80 प्रतिशत अनुदान पर हरे चारे के बीज को किसानों पशुपालकों को वितरित किया गया जिससे क्षेत्र के चयनित किसान लाभान्वित हुए बा एफ एचडीएफसी के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत चयनित पशुपालकों को तकनीकी विशेषज्ञ व जोनल अधिकारी दिनेश शुक्ला द्वारा टीकाकरण व हरे चारे के बारे में बताया गया इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जावेद सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार चतुर्वेदी तथा केंद्र प्रभारी तिलकराम वर्मा सहित चयनित किसान उपस्थित रहे इस योजना के तहत तमाम चयनित किसान व पशुपालक लाभान्वित हुए जिसकी क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रशंसा की गई।
Tags
कृषि समाचार