30 वर्षीय युवक ने बीती रात फांसी लगाकर की आत्महत्या
सुल्तानपुर। बीती रात 30 वर्षीय युवक का फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली देहात की प्रतापगंज चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत तिवारीपुर निवासी अनुराग तिवारी (30) ने बीती रात फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है। सुबह फांसी लगाने की घटना को देखकर घरवालों के होश उड़ गए और घर में कोहराम मच गया। देखते ही देखते ग्रामवासियों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामवासियों ने आनन-फानन में घटना की सूचना प्रतापगंज चौकी को दिया। सूचना पाकर मौके पर प्रतापगंज चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटना के संदर्भ में चौकी इंचार्ज प्रतापगंज प्रवीण मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। पूछताछ में घरवालों ने बताया कि अनुराग मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रहा था, उसकी दवा भी चल रही थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने पर ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
Tags
अपराध समाचार