असलहे के बट से घायल कर एसपी आवास से चंद कदम दूरी पर बदमाशों ने से छीने ₹3000
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। एसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर असलहाधारी बदमाशों ने लोको पायलट से तीन हजार रुपए छीन लिए। बैग छिनैती का विरोध करने पर असलहे के बट से लहुलुहान कर घायल कर दिया। सूचना पाकर रेल कर्मियों ने गंभीर स्थिति में सुल्तानपुर जंक्शन पर तैनात लोको पायलट को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रेन ड्यूटी खत्म होने पर घर की तरफ लौट रहे लोको पायलट से देररात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के एसपी आवास के निकट की घटना है। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि लूट और मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे।
Tags
अपराध समाचार