भीषण सड़क हादसा: टैंकर गाड़ी सवारी टेम्पो पर पलटा, 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
प्रतापगढ़। जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र मोहनगंज बाजार के पहले विक्रमपुर मोड के पास टैंकर गाड़ी सवारी टेम्पो पर पलट गया। सवारी टेम्पो में बैठे लगभग 15 लोगों में 8 लोगो की मौके पर हुई मौत बाकी लोग गंभीर रूप से हुए घायल। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा जा रहा जिला अस्पताल घटना सोमवार दोपहर 3 बजे के आस पास का बताया जा रहा है। प्रतापगढ़ मोहनगंज रोड पर हुआ हादसा टैंकर गाड़ी सवारी टेम्पो पर पलटा, टेपों हुआ चकनाचूर। मौके पर पहुंची प्रतापगढ़ पुलिस एकत्रित हुऐ लोगो को घटना के स्थल से दूर किया। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार दिए जाएँगे।
Tags
विविध समाचार