सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक को दी विदाई
सुल्तानपुर- बल्दीराय ब्लाक सभागार में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इसमें सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत अधिकारी शिवराम व वरिष्ठ लिपिक मकतूब अहमद को विदा किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह ने उन्हें रामचरित मानस व वस्त्र भेंट की।एडीओ पंचायत दयावंत सिंह ने ग्राम पंचायत अधिकारी शिवराम व वरिष्ठ लिपिक मकतूब अहमद को अंगवस्त्रम देकर उनका सम्मान किया। इसके साथ ही सफाई कर्मचारी एसोसिएशन ब्लाक अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव व हौसिला प्रसाद ने शाल भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक सत्य नारायण गौतम,जेई ईएमआई शेष नारायण, ग्राम विकास अधिकारी रवि राणा, राहुल कुमार यादव, चंदन गुप्ता, घनश्याम यादव, राम चरित्र यादव, प्रियंका साहू,दीप्ती यादव, रोहित चंद्रा, रंजीत कुमार,महेश तिवारी,प्रिंस सिंह,अरविंद कुमार सिंह,प्रधान दुर्गेश सिंह,प्रधान चंद्र भान यादव, प्रधान विपिन कुमार यादव, प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह,प्रधान प्रतिनिधि सुधीर श्रीवास्तव, सुरेश प्रजापति,प्रधान प्रतिनिधि देवी प्रसाद यादव,विकास यादव,प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर बब्बू,लवकुश यादव, सुनील यादव,विजय सिंह,अमृत लाल,विपिन कुमार,अनिल कुमार, जसकरन आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार