विधायक कादीपुर व जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर में छायादार वृक्ष का किया गया पौधरोपण
सुलतानपुर 06 जुलाई/मा0 विधायक कादीपुर श्री राजेश गौतम व जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा संयुक्त रूप से विधायक निधि योजनान्तर्गत निर्मित (वर्ष-2023-24) तहसील परिसर कादीपुर में वादकारी कक्ष के निर्माण का भूमि पूजन/शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कादीपुर शिव प्रसाद व अध्यक्ष बार एसोसिएशन कादीपुर उपस्थित रहे। मा0 विधायक कादीपुर व जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर कादीपुर में वन महोत्सव कार्यक्रम (01 से 07 जुलाई, 2023) के अन्तर्गत छायादार वृक्ष डिठोर का पौधरोपण किया।
Tags
विविध समाचार