नेशनल हाईवे मार्ग में राजाखोह ढाना के समीप जर्जर सड़क व गड्ढे किसी बड़े खतरे को दे रहे हैं दावत
करोड़ों रुपए खर्चा होने के बाद भी एनएच की सड़क के हाल बेहाल, एनएच विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक
छिंदवाड़ा से अमरवाड़ा आने जाने वाले वाहन चालकों और राहगीरो को अब राजाखोह ढाना के पास परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।क्योंकि यहां सड़क निर्माण का कार्य कर रहे एन एच के ठेकेदारों के द्वारा 100 से 150 मीटर सड़क का काम ज्यों की त्यों छोड़ दिया।और पुलिया का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है।जिसके कारण नेशनल हाईवे मार्ग की इतनी जगह में चलना किसी बड़े खतरे से कम नहीं है। हालांकि यह सड़क मार्ग के गड्ढे और अधूरी पुलिया निर्माण का कार्य किसी दिन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है जिससे कभी भी कोई भी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।हालांकि एनएच विभाग के अधिकारी ने सड़क पर बने गड्ढे पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा दिये ताकि लोगों को आवाजाही चलने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो लेकिन एन एच के ठेकेदारों की मनमानी और घिर लापरवाही कहें या फिर जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के यह तो समझ से परे है।आखिर कैसे लापरवाह एनएच के जिम्मेदार अधिकारी पर प्रशासन क्यों मेहरबान है आखिर कब तक ठेकेदारों की लापरवाही या फिर अधिकारियों की अनदेखी बनी रहेगी या फिर ठेकेदारों पर मेहरबान बने रहेंगे यदि समय रहते अधिकारियों ने सुध नहीं लिया तो यहां बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता आखिर लोगो की जान के साथ खिलवाड़ क्यों? क्या ठेकेदार पर मेहरबान है एनएच के जिम्मेदार अधिकारी कहीं इस कार्य पर नेताओं का हाथ तो नहीं हैं।तभी कार्य धीमा चल रहा है।
Tags
विविध समाचार