विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किया शुभारंभ
सुलतानपुर 11 जुलाई। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा 11 से 31 जुलाई 2023 तक मनाया जाने वाला विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय सुलतानपुर में फीता काटकर शुभारंभ किया गया।जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।उक्त जनसंख्या दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 15 से 49 वर्ष तक के दंपत्तियो को परिवार नियोजन से संबंधित गर्भनिरोधक सामग्रियों को उपलब्ध कराना एवं जागरूक करना,परिवार नियोजन से संबंधित समस्त सुविधाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाना है,
जिलाधिकारी द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अवसर पर उपस्थित दंपत्तियों को परिवार नियोजन व सीमित परिवार से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया, कि कैसे मातृ मृत्यु-दर को कम किया जाए।उन्होंने लिंग समानता के बारे में लोगो को जागरूक किया।उन्होंने यह भी बताया की परिवार नियोजन की सभी सामग्रियां व सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही है।उन्होंने सभी योग्य दंपतियों से आवाहन किया कि आपलोग बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें व इस पखवाड़े का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के त्रिपाठी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ,जिला महिला चिकित्सालय,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच), नोडल अधिकारी अर्बन, डीपीएम ,डीसीपीएम, जिला प्रबंधक फैमिली प्लानिंग,लॉजिस्टिक , जिला मैटरनल हेल्थ कंसलटेंट, हॉस्पिटल मैनेजर, डी.एफ.पी.एस, एफपी काउन्सलर आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार