एसडीएम ने राहत चौपाल का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक

एसडीएम ने राहत चौपाल का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुलतानपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह ने सोमवार को धनपतगंज ब्लाक के खारा गांव में लगे राहत चौपाल में पहुँचकर लोगों को जागरूक किया। खारा गाँव में लगाए गए राहत चौपाल में एसडीएम विदुषी सिंह ने कहा कि राहत चौपाल का मुख्य उद्देश्य आपदाओं से होने वाले नुकसान को रोकना और ग्रामीण स्तर पर आम जनता को बाढ़ के दुष्प्रभाव से बचना।बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली, सर्पदंश इत्यादि आपदाओं से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है।उन्होंने बचाव के उपाय को बताते हुए कहा कि सावधानी ही बचाव है। बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने से कई दुर्घटनाएं हो गई है जिसमें लोगों की मौत हो गई।उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि खराब मौसम में अगर आप बाहर हैं तो तत्काल पक्के मकान में चले जाएं। तालाब एवं हाईटेंशन लाइन एवं बिजली के खंभों से दूर रहें। अपने पशुओं को सुरक्षित जगहों पर बांधे तथा खेतों में अगर काम कर रहे हैं तो सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। गरज एवं चमक होने पर तत्काल अपने घरों के विद्युत प्लग को स्विच से निकाल दें। बिजली के चमकने एवं बादल के गरजने पर पेड़, मोबाइल टावर तथा ऊंचे मकानों के नीचे शरण न लें। ऐसे समय मोटर साइकिल या साइकिल से बाहर न घूमे। इसके अलावा मोबाइल फोन या लैंडलाइन का प्रयोग न करें तथा बच्चों को बाहर न खेलने दें। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही बचाव कर सकता है।इस मौके पर प्रधान दिब्यराज सिंह लक्की, लेखपाल संघ के अध्यक्ष संतराम यादव, लेखपाल रविन्द्र प्रताप सिंह, लेखपाल नामवर सिंह, आदित्य कुमार, देवराज पांडेय, चंद्र प्रकाश पांडेय, अनमोल पांडेय, शिवराम यादव, अमरेश यादव, गिरजेश दुबे, दिनेश सिंह, बरखू पाल, रामकुमार पाल, मनोज सिंह, सफाई कर्मी जगतपाल शर्मा मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال