कांग्रेस ने सीएचसी पर स्वतंत्रता सेनानी के नाम के लटके हुए फटे बोर्ड पर जाहिर की नाराजगी
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा बैनर बीते कई दिनों से फ़ट कर लटक रहा है जिसे लेकर कांग्रेस मुखर हो गई जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने पदाधिकारीयों के साथ डीएम जसजीत कौर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि विकासखंड मोतिगरपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी धर्मराज पाठक के नाम से बना है, जहां इनके नाम से मेन गेट व भवन के अंदर दोनों जगह स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ्लेक्स का बैनर लगा दिया गया था, जो बीते कई दिनों से तेज हवा व बारिश के चलते फट कर लटक रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने स्वास्थ्य विभाग पर उदासीनता व लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे देश के एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का अपमान हो रहा है जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी, एनएसयूआई अध्यक्ष मानस तिवारी, गोलू सिंह, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रणवीर सिंह, शिवम पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार