दुबेपुर ब्लॉक सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन
सुल्तानपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जय प्रकाश पांडे जनपद न्यायाधीा/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.07.2023 को अभिषेक सिन्हा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की अध्यक्षता में तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत दुबेपुर ब्लॉक जनपद सुल्तानपुर में प्रातः 11:00 बजे से एन0सी0डब्लू के सहयोग से महिलाओं को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उपरोक्त शिविर के सफल आयोजन किये जाने हेतु नागेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी एलएडीसी, एवं हरि राम सरोज मध्यस्थ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रिर्सोंस परसन के रूप में नामित किया गया था। नामित रिर्सोस परसन के द्वारा शिविर में उपस्थित रहकर मौजूद महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा सचिव अभिषेक सिन्हा के द्वारा उपस्थित महिलाओं को विधिक रूप से साक्षर किया गया। शिविर में कुल 60-80 महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित शिविर में तहसीलदार एवं दुबेपुर ब्लॉक के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। उपस्थित महिलाओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करने के साथ साथ उनकी समस्याओं के बारे में जाना गया तथा उन्हें अध्ययन सामग्री जिसमें महिलाओं के कानून एवं सर्वाइकल कैंसर संबंधी बुकलेट वितरित कराई गई, इसके उपरान्त शिविर में उपस्थित डॉक्टर द्वारा प्रतिभागियों को सर्वाइकल कैंसर से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए सूक्ष्म जलपान के साथ शिविर का समापन किया गया।
Tags
विविध समाचार