फैसला लिखने वाले हाथों ने थामा चाक और डस्टर, बच्चों को सिखाया मेगा मेमोरी टिप्स
बिछुआ। विगत दिनों मोहखेड ब्लॉक के ग्राम पालाखेड़ पहुंचे न्यायाधीश प्रकाश उईके उच्चतर माध्यमिक शाला पालाखेड़ के बच्चों से मिलने पहुंचे एवं उनके द्वारा बातचीत के दौरान बच्चों ने बताया कि उन्हें पढ़ा हुआ कुछ याद नहीं रहता एवं वे पढ़ाई की बहुत सी जानकारियां भूल जाते हैं, न्यायाधीश द्वारा बच्चों को मेगा मैमोरी टिप्स सिखायी गयी एवं क्लास में ही सैकड़ों तथ्य याद करने की विधि सिखायी गयी। न्यायाधीश द्वारा अपने हाथों में चाक और डस्टर लेकर ब्लेक बोर्ड पर बच्चों को लगभग 2 घण्टे तक क्लास में मेगा मैमोरी टिप्स सिखायी गयी, जिसको सीख कर बच्चों ने नया आत्म विश्वास का संचार हुआ, बच्चों ने बताया कि न्यायाधीश द्वारा बतायी गयी टिप्स से वे गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान के सैकड़ों सूत्र एवं तथ्य मिनटों में याद कर सकते हैं। इस अवसर पर न्यायाधीश प्रकाश उईके ने बच्चों को कानूनी शिक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी दी एवं कानूनी शिक्षा के पश्चात् कौन कौन से रोजगार के अवसर उपलब्ध है, इस संबंध में भी विस्तार से समझाया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच पालाखेड़ मनोज धुर्वे, जनप्रतिनिधि के रूप में ओमकार सोलंकी, कैलाश घाघरे, संदीप चौधरी, सुभाष डिगरसे, सुधाकर लाडे, चंपालाल देशमुख, मनोज पवार, अमित चौरसिया, ऋषि सोनी, मण्डल अध्य क्ष पिछड़ा वर्ग विनोद वस्त्राणे, केशव राव चौपरे, रामदास डिगरसे, सरपंच गुबरेत भगवानदास घाघरे, पंछाशाह, संतोष साहू, सरपंच सांवरी नारायण पाठे प्रकाश भादे चित्रेश बारस्कर, धारा सिंह नागवंशी अधिवक्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं शिक्षकजन उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार