दंडेश्वर धाम के लिए भक्तों की टोली हुई रवाना
जगदीशपुर अमेठी। सावन मास के पर्व पर भक्तों की टोली बोल बम के नारे लगाते हुए दंडेश्वर धाम को रवाना हुई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा। जगदीशपुर विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत गड़रियाडीह स्थित राम जानकी मंदिर परिसर से दर्जनों भक्तगण की टोली कांवड़ियों के साथ दंडेश्वर धाम जाने हेतु बोल बम के नारे लगाते हुए हसनपुर चौराहा से भक्तों का काफिला बोल बम के गगनभेदी जयकारों के बीच गंतव्य की ओर बढते हुए देवकली रानीगंज थौरी होते हुए दंडेश्वर धाम पहुंच कर जल भर कर पुनः राम जानकी मंदिर पहुंचे। इस मौके पर कलमेश कुमार शुक्ला विजय कौशल अजय कौशल मनीष कौशल पवन कुमार नन्द कुमार राम नारायण मौर्या सहित तमाम महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहे वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपनिरीक्षक जगदीश चन्द्रा भाले सुल्तान चौकी प्रभारी राजेश कुमार वारिसगंज चौकी प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सुरेश कुमार सरोज वीरेन्द्र सिंह व आकाश द्विवेदी कमल दीक्षित प्रवीण कुमार मिथिलेश कुमार सहित पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।
Tags
विविध समाचार