पुलिसिया कार्यशैली को चुनौती देते हुए चोरों ने कोतवाली देहात के कामतागंज बाजार से ई-रिक्शा से बैट्री चोरी
सुल्तानपुर। बेखौफ चोरों ने कोतवाली देहात क्षेत्र कें अंतर्गत कामतागंज बाजार शम्भूगंज रोड पर दिलीप मेडिकल स्टोर पर खड़ी ई रिक्शा की बैट्री पिकप सवार चोरो ने पुलिस को खुली चुनौती देकर चोर फरार हो गए। लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदैया निवासी मनोज कुमार पाण्डेय ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं। जहां हर रोज की तरह कामतागंज बाजार के शम्भूगंज रोड पर अपने मार्केट में ई-रिक्शा खड़ा कर मार्केट के छतपर एक कमरा बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। छत के नीचे दिलीप मेडिकल स्टोर पर खड़ा कर बैट्री चार्ज में लगा देते हैं। खटपट की आवाज सुनते ही ई रिक्शा मालिक मनोज पाण्डेय जब-तक नीचे आते तब-तब पिकप सवार चोरों ने बैट्री पिकप पर बैट्री लाद चुकें थे। मालिक मनोज ने पिकप रोकने का प्रयास किया लेकिन पिकप पर सवार चोरों ने इट का पत्थर मारते हुए फरार हो गए। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कामतागंज बाजार के शम्भूगंज रोड का है जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली देहात पुलिस को सूचना देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
Tags
अपराध समाचार