मोस्ट संगठन के कार्यकर्ताओं ने अफसरों को घेरा, अधिकारियों की वादाखिलाफी पर लगे मुर्दाबाद के नारे
सुल्तानपुर। विभिन्न मांगों को लेकर आज "मोस्ट कल्याण संस्थान,उत्तर प्रदेश" के कार्यकर्ताओं ने विकास भवन में घेराव किया । नकारा कर्मियों की बर्खास्तगी की मांग किया। जिसके बाद नाराज कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे ।वहां पुलिस की साए में अपनी मांगों को बुलंद किया। मांग किया कि उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया जाए तत्काल पीड़ितों की दरख्वास पर मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने जोड़ा कि विधवा, वृद्धा पेंशन आदि का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन भुग तान किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों की दलाली को जिला अस्पताल से रोका जाए। इस मौके पर भारी हंगामा होते देख नगर कोतवाली पुलिस के कई उपनिरीक्षक मौके पर दल बल के साथ पहुंचे।
Tags
विविध समाचार