पहली बारिश ने ही बढ़ाई ग्रामवासियों की मुश्किलें, ब्लॉक मुख्यालय के साथ गांव की सड़के कीचड़ में तब्दील
सुल्तानपुर भदैया जिले में जहां शुक्रवार को रात्रि तक हुई लगातार झमाझम बारिश में ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की पोल खुल गई जहां भदैया ब्लॉक के अभियां कलां ग्राम पंचायत पहली बारिश में ग्राम पंचायत की सड़कों पर जगह जगह कीचड़ भरा हुआ तो वही कुछ जगह पानी भर गया गांव वा गलियों का गन्दा पानी गांव की पक्की सड़क पर बहने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
जबकि ब्लॉक मुख्यालय का ही ग्राम पंचायत में स्वर्गीय अमर बहादुर दुबे के घर से काली माता मंदिर तक नाली निर्माण कुछ वर्ष पहले कराया गया था पर सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से पक्की नाली मिट्टी में तब्दील हो गया हैं। वहीं पर प्रताप नारायण के घर से श्री राम पांडेय के घर से होते हुए मौर्य बस्ती तक सड़क ना होने से बरसात के मौसम में आने जाने वाले छोटे-छोटे स्कूली बच्चे कीचड़ मे गिरकर चोहटिल हो रहे हैं। इस बस्ती वालों का कहना हैं।ना तो नाली बनी ना ही सड़क बनाया हैं। जहां पर ग्राम प्रधान वा ग्राम पंचायत अधिकारियों ने किसी बड़े घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। यही नहीं ग्राम सभा के देवतादीन शर्मा के घर से लेकर राजकुमार शुक्ला के घर तक सड़क ना होने से बरसात के मौसम में सड़क तालाबों की तरह तब्दील हो गया।लोगों ने उसी पानी के रास्ते से होकर जाने को मजबूर हो जाते हैं।वहीं ग्राम सभा के काली माता मंदिर के पास मौजूद तालाब जहां हर्जन बस्ती के घरों का गन्दा पानी उसी तालाब में भर जाता हैं।तो बरसात के मौसम में हल्की बारिश होते ही तालाब भर कर पक्की सड़क पर पानी भर जाता हैं।इसी सिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से की पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई
नहीं उठा ग्राम पंचायत सचिव का फोन
वहीं पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ग्राम पंचायत अधिकारियों से बात करने के लिए फोन लगाया गया फोन नहीं रिसिब हुआ
Tags
विविध समाचार