तेज रफ्तार कार की चपेट में आया युवक, हालत गंभीर, केजीएमयू रेफर
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की हालत गंभीर इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ रेफर। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के परऊपुर गांव का है जहां आज सुबह चांदा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने रोड के किनारे जा रहे युवक परवेज अहमद पुत्र स्वर्गीय गफ्फार अहमद निवासी भोये कठार थाना गोसाईगंज को जोरदार टक्कर मार दीया स्थानीय लोगों ने बताया टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर लगने पर युवक लगभग 5 फीट ऊपर उछल कर जमीन पर गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने से काफी खून बहने लगा स्थानीय लोगों द्वारा कार को रोक लिया गया तो कार ड्राइवर ने कहा घायल व्यक्ति को मेरी गाड़ी में बैठा दीजिए मैं इसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाता हूं। ड्राइवर के कहने पर लोगों ने घायल युवक को उसी कार में बैठा दिया लेकिन ड्राइवर कुछ दूर चलकर रास्ते में सुनसान जगह देखकर घायल युवक को कार से नीचे फेंककर चला गया। किसी राहगीर ने गंभीर अवस्था में देखकर युवक को फौरन जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने घायल युवक की हालत को गंभीर देखते हुए इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि टक्कर मारने वाली कार का नंबर DL 8 CV 3202 है जिसकी फोटो घटनास्थल पर घटना के दौरान मोबाइल कैमरे से खींच लिया गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात कृष्ण मोहन सिंह ने कहा अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Tags
विविध समाचार