महिला एवं बाल विकास संस्था द्वारा वन महोत्सव मनाया गया, जल जीवन मिशन के बारे में भी दी गई जानकारी
बहराइच। महिला एवम बाल विकास संस्थान द्वारा एक नल एक पेड़ के तहत विभिन्न ब्लोको के कई ग्राम पंचायत में जल जिवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल से जल जिन ग्राम पंचायत में नल कनैक्शन हो रहे है वहा वहा हर एक नल और एक पेड़ लगाया जा रहा है जिससे न केवल सुध जल ही मिले जल के साथ साथ अच्छा पर्यावण वरण वा सुध हवा भी मिल सके जिससे होने वाली बीमारी से अपने को और अपने आने वाले बच्चों को रोगों से दूर रखा जा सके इस कार्यकर्म में संस्था से टीम लीडर अनमोल रंजन, संतोष सिंह, नीलू, राजेश, शकीला, रीता, नंदनी, दुलेराज चाचा, रोहित, अनुपम वा जल समिती के सदस्य वा पानी समिती की महिला वा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार