भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती पर बल
सुल्तानपुर। 31 जुलाई दिन सोमवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी की मासिक बैठक जनपद के पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस मे जिलाध्यक्ष रमाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने संगठन को संबोधित करते हुए सभी पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने के लिए निर्देशित किए और 03 अगस्त को हैदरगढ़ बाराबंकी की महापंचायत में आने के लिए आहावन किया। बैठक में प्रदेश महासचिव राम कृपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा, प्रदेश सचिव उमेश चंद्र मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, जिला महासचिव सुल्तानपुर गौरी शंकर पांडे, अमेठी जिलाध्यक्ष हौसला प्रसाद यादव, अंबेडकर नगर के जिलाध्यक्ष पवन सिंह आदि भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार