रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का किया गया आयोजन। रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में रामराजी बालिका विद्या मंदिर शाहगंज सुलतानपुर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नयना आई हॉस्पिटल के डॉ. गिरजा शंकर तिवारी, डॉ.अनुज सिंह कुशवाहा, डॉ.प्रदीप मिश्रा व विकास मिश्रा आदि अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों छात्रों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जया सिंह ने आंखों की सुरक्षा के लिए छात्रों से मोबाइल द्वारा निकलने वाली रेडिएशन को खतरनाक बताते हुए मोबाइल को कम उपयोग करने की बात कही। अधिक मोबाइल प्रयोग करने से होने वाली हानियों के बारे में छात्रों को जागरूक करते हुए समिति की अध्यक्ष श्रीमती जया सिंह ने कहा कि आज मोबाइल हम सब की जरूरत बन चुकी है एकदम से इसका त्याग करना मुश्किल है क्योंकि इसी से ऑनलाइन पढ़ाई वा तत्कालिक तमाम सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है किंतु मोबाइल का अधिक प्रयोग करने से हमारी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है अल्पायु में ही आंखों पर चश्मा देखने को मिल रहे हैं । इसके रेडिएशन से याददाश्त की कमी व ब्रेन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारियां पैदा हो रही हैं। संस्था के संस्थापक विजय प्रकाश सिंह ने छात्रों को सोशल मीडिया आदि से दूरी बनाने और मोबाइल के कम उपयोग करने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शुक्ला ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए संस्था को आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रेखा सिंह, राहुल सिंह, फूल बेगम, प्रीति मिश्रा,जिया रब्बानी परविंदर श्रीवास्तव, गीता पाण्डेय, शशी निगम,सुमित सिंह, सौरभ राय, राजबहादुर राना आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार