डीएम एसपी ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
सुलतानपुर 27 जुलाई। उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 17 जुलाई से 31 जुलाई, 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के क्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा इंग्लिश मीडियम स्कूल शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक विद्यालय सुलतानपुर में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। शेम्फोर्ड स्कूल के शिक्षको, छात्र, छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम में डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात स्कूल के छात्र व छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के विषय पर विभिन्न मनमोहक कलाकृतियां एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चल रहा है, जिसमें यातायात के सभी नियमों का पालन करने हेतु लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों व अभिभावकगणों को यातायात के नियमो का पालन करने को कहा। उन्होंने छात्र व छात्राओं को स्कूल जाते व आते समय अपनी लेन में चलने व ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने दो पहिया चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय कभी छोटी मोटी गलती होती है, तो घबराए नहीं, अगर आप सड़क पर गिरते हैं, तो हेलमेट की वजह से आप सुरक्षित रहेंगे, इसलिये हेलमेट व शीटबेल्ट का प्रयोग जरूर करें। जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत ट्रैफिक के सभी नियमों का पालने करने हेतु शपथ दिलायी गयी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत सभी से यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील की गई। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने व दुर्प्रघटना से बचाव हेतु चलाए गए प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन एवं प्रवर्तन) नन्द कुमार, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, संतोष मणि तिवारी, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0, जिला विद्यालय निरीक्षक, यातायात प्रभारी, अनूप कुमार, लक्ष्मीकान्त पाण्डेय, सम्भागीय प्राविधिक निरीक्षक, डाॅ0 अजय कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य, इंग्लिश मीडियम स्कूल शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक विद्यालय, अश्विनी कुमार उपाध्याय, यात्री
व मालकर अधिकारी, रवीन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री व्यापार मण्डल बलदेव सिंह, अध्यक्ष लायन्स क्लब, आशीष अग्रवाल एडवोकेट समाजसेवी सुरक्षा संगठन, विनय कुमार सिंह, ट्रक यूनियन सहित पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार