स्कूल के गार्ड को दबंग युवकों ने मार पीटकर किया घायल
सुल्तानपुर। भदैया कुछमुछ ग्राम सभा निवासी सतीश कुमार दूबे सुत स्व० बुह्दिमान दूबे जो स्टेला मोरिस कान्वेंट स्कूल नारायनपुर में गार्ड की डियुटी करके हर रोज की तरह शनिवार की सुबह भी विद्यालय से ड्यूटी कर सुबह अपने घर जा रहा था कि इस्लामगंज के पास एक बाग के पास पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए बैठे गांव के दबंगों ने सतीश कुमार दूबे को कर लाठी डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। किसी तरह जान बचाकर भागे पीड़ित ने 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूबे को घायल अवस्था सतीश दूबे 45 वर्षीय कोतवाली देहात थाने को सुपुर्द कर दिया। वहीं घायल सतीश दूबे की तहरीर पर ग्राम सभा निवासी दिपाशू उर्फ लकी, देवब्रत दूबे, विरेंद्र पाण्डेय, प्रदीप दूबे उर्फ पिन्टू व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाने की मांग की।
Tags
अपराध समाचार