मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में की गई पीस कमेटी की बैठक
सुल्तानपुर- बल्दीराय थाना परिसर में सावन और मोहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह ने की। बता दे कि सावन का त्योहार एवं मोहर्रम एक ही मास में पड़ने से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व चौकन्ना है। त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कमर कस लिया है। बैठक में उपस्थित ताजियादारो ने ताजिया के रास्ते में पेड़ की डाल,रास्ते में अवरोध व उपभोक्ताओं के लटक रहे विद्युत तार की समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया। इस मौके पर बघौना,चककारी भीट,कनेहटी व इसौली के तजियादारो ने रास्ते के विवाद और ताजिया के रास्ते में पेड़ की डाल द्वारा अवरोध उत्पन्न होना बताया । इसी तरह से आए हुए ताजियादरों ने छोटी-मोटी समस्याओं को अवगत कराया। एसडीएम ने सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए ताजियादरों को आश्वासन दिया और कहा कि यदि आप लोग आपसी सामंजस्य से विवाद को निपटारा कर ले तो बेहतर है,अन्यथा पुलिस बल के साथ मामले का निस्तारण किया जाएगा।बैठक में उपस्थित लोगों को आगाह करते हुए एसडीएम विदुषी सिंह ने कहा कि आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्रामीण अंचल के लोगों के दिए गए सुझाव पर चर्चा की गई। जहाँ भी कोई समस्या हो तो ताजियादार बतादें ताकि समस्या का समाधान समय से पहले हो सके।उन्होंने कहा कि कोई भी नई परंपरा की शुरुआत न करे,ताजिया जिस रास्ते से और जितनी ऊंचाई की जाता है उसी रास्ते से और उतनी ही ऊंचाई का जाएगा। कोई भी ताजियादार बड़ा ताजिया नहीं बनाएगा जिससे कि समस्या उत्पन्न हो। सीओ रमेश ने कहा कि मोहर्रम का त्यौहार आपसी भाईचारे और शांति से मनाएं तथा शांति व्यवस्था कायम रखें। किसी भी नई परंपरा की शुरुआत ना करें।इस मौके पर बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, पारा चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर, देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र,आचार्य सूर्यभान पांड़े,अंसार हुसैन, सरवर अली,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीत,पूर्व प्रधान महेश जायसवाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, प्रधान बलराम यादव, कोटेदार मोहम्मद वसीम ,हसनैन अली,शाहिद हुसैन,प्रधान अरविंद यादव, डॉ समीम खान,राहुल अग्रहरि,सत्यम शरण सिंह,असगर रजा, प्रमोद तिवारी, सुनील कुमार,करम अली,हरीराम मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार