गोवंशो को समय से चारा-भूसा उपलब्ध कराए जाने का डीएम ने दिया निर्देश
सुलतानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा नगर पालिका के अन्तर्गत संचालित गोवंश आश्रय स्थल सौरमऊ देहात, विकास खण्ड दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गोवंश आश्रय स्थल में कुल 155 गोवश (44 नर तथा 111 मादा) संरक्षित और स्वस्थ्य पाये गये। निरीक्षण के दौरान संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन आदि का जायजा लिया गया। केयर केटर द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि गोवंश आश्रय स्थल पर नियमित रूप से पशु चिकित्सक द्वारा विजिट नहीं किया जाता है। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एक पशु चिकित्सक को गोशाला में नियमित रूप से नियुक्त किया जाय और वह प्रतिदिन गोशाला में पशुओं की देखभाल हेतु विजिट करें। निरीक्षण के दौरान गोशाला में एक गोवंश घायल अवस्था पाया गया, जिसका उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा गोशाला में बने गोबर गैस प्लांट का अवलोकन करते हुए उसकी सराहना की गयी। उन्होंने केयर टेकर को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल की नियमित साफ-सफाई, खान पान, भूषा, हरा चारा आदि उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि प्रायः किसी भी गोशाला में हरा चारा उपलब्ध नहीं होता, इस हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गोशालाओं में हरा चारा उपलब्ध कराया जाए।
Tags
विविध समाचार