वन महोत्सव के अवसर पर वृक्ष बना दुल्हा, बच्चे बने बाराती, धूमधाम से निकली बारात, बारातियों को तोहफे में वृक्ष
लंभुआ/सुलतानपुर। वन महोत्सव के अवसर पर लंभुआ रेंज के शाहपुर इको पर्यटन स्थल से एक अजीबो-गरीब बारात निकाली गई,जिसमें वृक्ष को दुल्हा और स्कूली बच्चों बाराती बनाकर क्षेत्र में एक बडा़ संदेश दिया गया,शाहपुर इको पर्यटन स्तल पर एसडीओ डीके सिंह ने पाकड़ का वृक्ष लगाकर शुद्व पर्यावरण का संदेश दिया,तो वही देव नायक सिंह खंड विकास अधिकारी प्रतापपुर कमैचा द्वारा जामुन का वृक्ष लगाया गया,भाजपा मंड़ल अध्यक्ष प्रतापपुर कमैचा अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा वृक्षारोपण करने के पश्चात लोगों का आवाह्न करते हुए कहा गया की निरोग व स्वस्थ जीवन के लिए शुद्व पर्यावयण बहुत आवश्यक है,इसके लिए कम से कम हर व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए,एसडीओ डीके सिंह ने वीडीओ देव नायक सिंह को रुद्राक्ष का वृक्ष दान किया गया,बाराती बने बच्चों ने रैली निकालकर धरती और शुद्व पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण का संदेश दिया,उक्त अवसर पर लंभुआ रेंज के डिप्टी रेंजर डीके यादव ने बाराती बने सैकडों बच्चों को तोहफे में एक-एक वृक्ष दिया,तथा वन महोत्सव में आए हुए अधिकारी व बच्चों का आभार जताया।
रिपोर्ट जगन्नाथ मिश्र
Tags
विविध समाचार