बहन को वीडियो काल कर कहा- आत्महत्या करने जा रहा, फिर युवक ने दे दी जान
नोएडा: नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपनी बहन को वीडियो कॉल करके कहा कि वह जान देने जा रहा है। रोती-बिलखती बहन ने काफी गुहार लगाई। लेकिन, उसने बहन की एक न सुनी और अपनी जान दे दी। ओडिशा के रहने वाले युवक की उम्र 30 साल बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवारजनों को सूचित किया जा चुका है और वह ओडिशा से नोएडा आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 14 जुलाई को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नंगली, वाजिदपुर सेक्टर-135 में एक व्यक्ति ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा मौके पर पंहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक चन्द्रशेखर विस्वाल (उम्र करीब 30 वर्ष), पुत्र सूर्यमणि विस्वाल, निवासी ग्राम लच्छन्दरपुर, थाना मंगलपुर, जिला जाजपुर, ओडिशा का रहने वाला था। वर्तमान में मृतक अजय चौहान, पुत्र जगपाल चौहान का मकान, गली नं.-15, ग्राम नंगली वाजिदपुर, सेक्टर-135, थाना एक्सप्रेस-वे, नोएडा में किराये पर रहता था। मृतक ने आत्महत्या करने से पूर्व अपनी बहन को वीडियो कॉल किया था। आस-पास के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक चन्द्रशेखर विस्वाल कभी-कभी शराब का सेवन करता था।
Tags
अपराध समाचार