प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के दबंग कर्मचारियों ने ओपीडी कक्ष में घुसकर डॉक्टर को धमकाया
सुल्तानपुर। जिला चिकित्सालय स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के कर्मचारियों की दबंगई, ओपीडी कक्ष में घुसकर डॉक्टर को धमकाया और की अभद्रता। ओपीडी कक्ष संख्या एक में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रौनक बरनवाल ने बताया उनके द्वारा एक मरीज को जन औषधि केंद्र की दवा लिखी गई। मरीज पर्ची लेकर जन औषधि केंद्र पर गया तो जनऔषधि कर्मियों द्वारा मरीज को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवा न देकर बाहर की दवा दे दी गई। जब मरीज डॉक्टर को दवा दिखाने गया तो डॉक्टर द्वारा मरीज को बताया गया इस दवा को वापस कर दो यह दवा जन औषधि केंद्र की नहीं है। जब मरीज दवा वापस करने गया तो जनऔषधि कर्मचारी ओपीडी कक्ष संख्या 1 में घुसकर डॉक्टर रौनक बरनवाल को धमकाने लगे और डॉक्टर के साथ अभद्रता की। इसकी शिकायत डॉ रौनक बरनवाल द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से की गई। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुधीर गोयल ने बताया जन औषधि कर्मचारियों द्वारा डॉक्टर के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर द्वारा लिखित शिकायत की गई है। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जांचोपरांत दोषी जनऔषधि कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार