अरबिंद कुमार पाण्डेय बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तो आर्तमणि मिश्र हुए महासचिव
सुलतानपुर। अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर हुए चुनाव के मद्देनजर आज मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार पांडेय 603 मत पाकर मात्र 35 मतों से विजयी हुए। वहीं महासचिव पद पर आर्तमणि मिश्र कुल 446 मत पाकर 202 मतों से विजयी हुए। वहीं शेष 14 पदों पर भी अन्य प्रत्याशी विजयी घोषित हुए। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ सुलतानपुर की नई कार्यकारिणी के गठन के मद्देनजर मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें शाम होने के बाद से ही नतीजे आने शुरू हो गए। जिसके क्रम में अध्यक्ष पद पर विजयी अरविंद कुमार पांडेय कुल 603 मत प्राप्त कर अपने निकटतम उम्मीदवार रंजीत सिंह त्रिशुंडी से मात्र 35 मतों से आगे रहे। वहीं महासचिव पद पर विजयी आर्तमणि मिश्र 446 मत पाकर अपने निकटतम उम्मीदवार अजय कुमार सिंह से 202 वोट आगे रहे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जीते विद्याभूषण पांडेय कुल 573 मत पाकर अपने निकटतम उम्मीदवार अशोक कुमार पाठक से 193 मतों से आगे रहे। वहीं सहसचिव प्रशासन पद पर विजयी बलराम त्रिपाठी कुल 895 मत पाकर अपने निकटतम उम्मीदवार इंद्रहास पाठक से आगे रहे। उपाध्यक्ष पद पर प्रेम तिवारी कुल 662 मत पाकर अपने निकटतम उम्मीदवार वीरेंद्र प्रताप यादव को हराकर विजयी हुए। सहसचिव खुर्शीद क्लब पद पर कुलदीप वर्मा कुल 460 मत पाकर अपने निकटतम उम्मीदवार अजीत कुमार तिवारी को हराकर विजयी घोषित हुए। वहीं सहसचिव पुस्तकालय पद पर अजय कुमार पाठक 504 मत पाकर अपने निकटतम उम्मीदवार बृजेश नारायण सिंह उर्फ सरदार सिंह को हराकर विजयी हुए। वहीं ट्रेजरार पद पर अजय कुमार पांडेय अपने निकटतम उम्मीदवार बेलाल अहमद को मात्र 17 मतों से हराकर विजयी हुए। वहीं वरिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पद पर रामप्रकाश चौबे,राममणि मिश्र, राजेश कुमार दीक्षित,अजय कुमार सिंह विजयी हुए। वहीं कनिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पद पर अजय त्रिपाठी, मुकेश पांडेय,प्रदीप यादव,मो. आरिफ अन्य प्रत्याशियों को हराकर विजयी घोषित हुए। निवर्तमान बार अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद शुक्ला व महासचिव समरजीत सिंह एवं चुनाव कमेटी के संचालक अनिल शुक्ला ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने पर सभी अधिवक्ताओं एवं सुरक्षा में लगे कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर रही। चुनाव कमेटी के संचालक अनिल शुक्ला ने बताया कि सोमवार को विजयी प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
Tags
चुनाव समाचार