बांदा के निजामी पैलेस में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को उपलब्ध कराई गई डिजिटल सहायता
बांदा। 07 जुलाई 2023, दिन शुक्रवार को निजामी पैलेस बांदा में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को डिजिटल सहायता मुहैया करवाई गई जिसकी शुरुआत हमार प्रधानमंत्री दामोदर दास नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा वाराणसी से बटन दबा कर की गई। इसी कार्यक्रम में कल स्वनिधि से समृद्धि तक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिस में रेड़ी पटरी वाले लाभार्थियों को योजना की दूसरी एवं तीसरी इंस्टॉलमेंट डिजिटली मुहैया करवाई गई। इस योजना में सर्वाधिक योगदान जनपद के आर्यावर्त बैंक का रहा। बैंक की तरफ से मार्केटिंग हेड ऑफ डिपार्टमेंट श्री अनिमेष जैन द्वारा कैनोपी लगाकर सभी लाभार्थियों को इस योजना का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा लोगों को भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
Tags
विविध समाचार