सिलेंडर लदी ट्रक में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, ट्रकें पलटी, चालक व क्लीनर की हालत गंभीर
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। दो ट्रकों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा होते होते टला गया। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रतापगंज चौकी के अलहादाद पुर गांव का है जहां 19 जुलाई की दोपहर प्रतापगढ की तरफ से चलकर सुल्तानपुर जा रही भारत गैस कंपनी की सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक आ रहा था, उसके पीछे आ रहे ट्रक ने सिलेंडर से भरी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे दोनों गाड़ियां अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों व प्रतापगंज चौकी की पुलिस की मदद से ड्राइवर व क्लीनर को गाड़ियों से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल चालक व क्लीनर को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर भेज दिया गया। प्रतापगंज चौकी इंचार्ज प्रवीण मिश्रा ने बताया घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
विविध समाचार