विधायक लम्भुआ द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का किया गया शुभारम्भ
सुलतानपुर 17 जुलाई। उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 17 से 31 जुलाई, 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त के निर्देश के क्रम में जनपद सुलतानपुर में 17 जुलाई, 2023 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नन्द कुमार की अगुवाई में मा0 विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा द्वारा माॅ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ के दौरान सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार वाहनों को मा0 विधायक लम्भुआ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। साथ में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को पुष्प देकर उनकों हेलमेट लगाने हेतु प्रेरित किया गया एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट का वितरण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नन्द कुमार, यातायात प्रभारी अनूप कुमार सिंह, नागेन्द्र पाण्डेय, ए0आर0एम0 श्रीमती चित्रा वर्मा, असिस्टेन्ट इंजीनियर पी0डब्ल्यू0डी0 सुलतानपुर एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार